-5000 मीटर की दौड़ में मिला है दूसरा स्थान
बक्सर खबर। दिनेश कुमार यादव जिले का नाम रोशन कर सकता है। इस ग्रामीण युवक है जिसके पास हौसला तो है। पर उचित प्रशिक्षण और बेहतर माहौल नहीं। आज रविवार को उत्तर प्रदेश के बलियां में आयोजित 11 किलोमीटर की मैराथन में उसने सातवां स्थान प्राप्त किया।
वहां से लौटे दिनेश ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ऐथलिट प्रतियोगिता में मुझे स्थान मिला। यह मेरे लिए गर्व की बात है। दो दिन पहले नियाजीपुर में हुई पांच हजार मीटर की दौड़ में दूसरा स्थान मिला है। दिनेश इटाढ़ी प्रखंड के साथ गांव का रहने वाला है। उसके पिता लालू प्रसाद यादव गांव में किसान हैं। उनके परिवार को बेटे की सफलता पर गर्व है। उसका कहना है अगर उसे बेहतर प्रशिक्षण मिला तो और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।






























































































