सांसद व पूर्व विधायक की मौजूदगी में हजारों जरूरतमंदों को मिले कंबल, दिया सामाजिक समरसता का संदेश बक्सर खबर। सदर प्रखंड के हुकहां गांव स्थित पावन नेटुआ वीर बाबा प्रांगण में आयोजित भव्य हरिकीर्तन का समापन सोमवार को श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता के भाव के साथ हुआ। कई दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन के समापन अवसर पर समाजसेवी सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में भव्य कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों जरूरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान की गई। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह उपस्थित रहे। वहीं पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी, विश्वनाथ राम तथा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। अतिथियों ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करते हुए सेवा को ही सच्चा धर्म बताया।
सांसद सुधाकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ सामाजिक सरोकार जुड़ने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत है। पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी ने भी आयोजन को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के उपरांत हरिकीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह, दीपक यादव, छात्र नेता तुषार विजेता, अक्षयवर यादव, डॉ. मनोज यादव, मुन्ना यादव, इंद्रदेव यादव, ललन सिंह, सुरेश यादव, संदीप यादव, सरोज यादव, राज यादव, भुट्टो खान, उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।






























































































