बक्सर खबर। राजपुर के मनोहरपुर गांव में शनिवार दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 22 साल की अर्चना उर्फ रिंकू देवी का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के घरवालों ने बताया कि अर्चना की शादी पिछले साल ही अनिल राम से हुई थी। घटना से पहले उसका ससुराल वालों से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। गुस्से में वह कमरे में चली गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई। जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उसे तोड़ दिया और अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए।
अर्चना के पिता सत्यनारायण राम का आरोप है कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि यह एक सोची-समझी हत्या है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी को परेशान करते थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन असली सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त अर्चना का पति घर पर मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।