प्रधानाचार्य अरविंद सिंह की पहल पर तीन–चार दिनों में शुरू होगा निर्माण बक्सर खबर। शहर के एमपी हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए एक खुशखबरी है। स्कूल परिसर में एक सुंदर और आधुनिक पार्क का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने बताया कि यह पार्क स्कूल के पिछले गेट के पास बनेगा, जो शहर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने खुलता है। ताड़का नाला के किनारे चहारदीवारी के अंदर मौजूद खाली जमीन को बच्चों के उपयोग के लिए विकसित किया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अगले तीन–चार दिनों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पार्क निर्माण का शुभारंभ कर दिया जाएगा। पार्क को बेहद आकर्षक और प्रभावशाली रूप देने की योजना है। इसमें मनमोहक प्लांटेशन, आरामदायक कुर्सियां, बच्चों के बैठने की व्यवस्था और झूले लगाए जाएंगे, ताकि छात्र अपने व्यस्त अध्ययन के बीच थोड़ा आराम कर सकें।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक क्लास में रहने के बाद बच्चे थक जाते हैं। ऐसे में यह पार्क उनके लिए राहत और सुकून की जगह बनेगा। यहां कुछ देर आराम करने के बाद छात्र दोबारा ताजगी के साथ कक्षा में लौट सकेंगे और पढ़ाई में बेहतर ध्यान दे सकेंगे। ज्ञात हो कि अरविंद सिंह यादव के प्रधानाचार्य बनने के बाद स्कूल के माहौल में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं। चाहे शैक्षणिक वातावरण की बात हो या अनुशासन की हर क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। विद्यालय की बागवानी पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हुई है और छात्रों के लिए पीने के पानी की सुविधा बढ़ाते हुए फिल्टर आरओ प्लांट भी लगाया गया है। इस नए पार्क की शुरुआत से एमपी हाई स्कूल का वातावरण और भी आकर्षक और विद्यार्थी-हितैषी बनने जा रहा है।






























































































