दो बच्चों की मां की संदिग्ध हालत में मौत, मायके वालों ने लगाए हत्या के आरोप

0
684

गला दबाकर हत्या की जताई जा रही आशंका, दामाद, सास व देवर पर एफआईआर                                    बक्सर खबर। सिमरी के रामदास राय के डेरा गांव में दहेज की भूख ने एक और बहू की जान ले ली। यह दर्दनाक मामला मोहरिहां गांव निवासी मृत्युंजय राय की पुत्री गुड़िया देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का है। गुड़िया देवी की शादी सोनू ठाकुर से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़ित पिता मृत्युंजय राय ने रामदास राय के डेरा थाना में दी गई अपनी शिकायत में साफ कहा है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी रामदास राय के डेरा निवासी सोनू ठाकुर से सामाजिक रीति-रिवाज से की गई थी। शादी के बाद दो संतानें सौम्या और आरुष का जन्म हुआ, लेकिन तब से ही दामाद सोनू ठाकुर, सास लालमुनि देवी और देवर संदीप ठाकुर दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। पिता के मुताबिक, संदीप ठाकुर ने स्पष्ट रूप से बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की थी और कई बार समझाने पर भी वह नहीं माने। बेटी खुद मोबाइल पर घर वालों को अत्याचार की जानकारी देती थी।

गुड़िया देवी की मौत की सूचना 11 जुलाई की शाम उनके भाई को मोबाइल नंबर 9576121626 से दी गई। जब परिजन रामदास राय के डेरा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बेटी का शव जमीन पर लिटाया गया था, और ससुराल पक्ष का कोई सदस्य कोई जवाब नहीं दे रहा था। मृत्यंजय राय का कहना है कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि गला दबाकर की गई हत्या है, जिसे ससुराल वालों ने अंजाम दिया है। उन्होंने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here