-पांच दिनों से गायब है इंटर का छात्र, नहीं मिल रहा सुराग
बक्सर खबर। एक मां अपने बच्चे के लिए जार-जार होकर रो रही है। उसका नाम किरण देवी है, जो औद्योगिक थाना के जगदरा गांव की निवासी है। गुरुवार की दोपहर अपने बेटे दिवेश कुमार तस्वीर लेकर वह मीडिया के लोगों से मिलने पहुंची। उसने कहा सात अगस्त की सुबह साढ़े छह बजे वह घर से ट्यूशन के लिए निकला। फिर लौटकर नहीं आया।

तब से हम लोग उसकी तलाश में भटक रहे हैं। नौ अगस्त को औद्योगिक थाने में इसकी तहरीर दी गई। लेकिन, अभी तक पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। किरण ने बताया कि उसके पिता का नाम वाल्मीकि पांडेय है। बच्चे की उम्र महज 16 वर्ष है और वह इंटर का छात्र है। पुत्र के लापता होने के बाद से ही परिवार परेशान है, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग रहा। अगर आप में कोई उसके बारे में जानता हो तो तस्वीर पर दिए गए नंबर पर सूचना दे सकता है।


































































































