गाड़ी से मोबिल गिर रहा है……उतरते ही ठगों ने उड़ाया बैग 

0
956

रिश्तेदारी से लौट रहे व्यक्ति को बनाया शिकार, बैग में रखे थे 1.45 लाख रुपये और जरुरी कागजात                         बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट मोड़ के पास सोमवार शाम एक बड़ा ठगी कांड सामने आया है। गाजीपुर जिला के सोनाड़ी गांव के रहने वाले अरुण कुमार राय किसी रिश्तेदारी से लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात युवकों ने उन्हें शातिर तरीके से अपना निशाना बना लिया। पीड़ित अरुण कुमार राय के अनुसार वे शाम करीब 6:20 बजे किर्तपुरा से अपनी गाड़ी से लौट रहे थे। जैसे ही वे सिंडिकेट मोड़ के समीप पहुंचे, दो अज्ञात व्यक्ति आगे बढ़कर बोले कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। उनकी बात सुनते ही अरुण राय गाड़ी से नीचे उतरकर आगे की ओर देखने लगे। तभी मौका पाकर ठगों ने दाहिने तरफ का गेट खोलकर बीच की सीट पर रखा बैग उठा लिया और देखते-देखते फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि चोरी हुआ बैग बेहद महत्वपूर्ण था। उसमें जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े जरूरी कागजात, हिसाब-किताब की कॉपी और 1,45,000 नगद मौजूद थे। बैग गायब होने का एहसास होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है और शीघ्र कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ऐसी घटनाओं ने एक बार फिर शहर में सक्रिय ठगों पर सवाल खड़ा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here