बक्सर खबर। महज सात-आठ वर्ष की बच्ची के साथ दुराचार जैसी घटना हुई है। ऐसा करने वाला युवक राजपुर थाना के स्माइलपुर गांव का निवासी है। सूत्रों की माने तो वह पहले भी गांव में ऐसी हरकत कर चुका है। लेकिन, लोकलाज के डर से शिकायत नहीं हुई। इस बार उसने 7 तारीख को गांव के बाहर बकरी चरा रही छोटी बच्ची के साथ ऐसी हरकत की। वह काफी गरीब परिवार की है। उसके पिता पशुपालक का काम करते हैं। मां और पिता जी कुछ दिन पहले भागलपुर गए हैं।
वह अपने भाई के साथ गांव पर थी। इसी बीच उसके साथ ऐसी घटना हुई। घर वालों की गैर मौजूदगी में ग्रामीण उसे लेकर थाने आए थे। जहां से उसे महिला थाना भेज दिया गया। पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा उसका मेडिकल चेकप कराया गया है। अभी तक रिपोर्ट अप्राप्त है। उसकी शिकायत ले ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण स्तर पर इस मामले को रफा-दफा करने की योजना बन रही है। क्योंकि पीड़ित पक्ष बहुत ही गरीब है।
































































































