———पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का दिया भरोसा बक्सर खबर। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक राम दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब हुए जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री जनक राम ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई नृशंस हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाएगी।
उन्होंने ने बताया कि बिहार सरकार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के माध्यम से अनुसूचित जातियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं से खासकर जिले के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है, जिससे उनके जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को सत्ता और संविधान के तहत अधिक अवसर दिलाने के लिए कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं और यह प्रक्रिया लगातार जारी है।