-बारिश और तेज हवा से जगह-जगह नुकसान की खबर
बक्सर खबर। आज मंगलवार की तड़क तेज हवा आंधी में तब्दील हो गई। और देखते ही देखते बारिश होने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से नवानगर थाना के चनवथ गांव के समीप चन्द्रेश्वर सिंह (55) की मौत हो गई। सूचना के अनुसार वे सुबह शौच के लिए घर से निकले थे। तभी बिजली की चपेट में आ गए। ग्रामीणों से सूचना मिली तो उन्हें अस्पताल ले गए।
लेकिन, उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नावानगर थाने को दी। वहां पुलिस भी पहुंची और प्रखंड प्रमुख अंकित यादव भी। उन्होंने प्रशासन ने आग्रह किया। पीड़ित परिवार को जल्द आपदा के तहत मिलने वाला मुआवजा प्रदान किया जाए। जिससे परिवार को समय रहते मदद मिल सके। चन्देश्वर चनवथ गांव के ही मूल निवासी थे।



































































































