भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को नमन 

0
65

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, परिजनों को सम्मानित                            बक्सर खबर। 16 अगस्त 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के अमर शहीदों की स्मृति में शनिवार को डुमरांव स्थित शहीद स्मारक परिसर में राजकीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीदों के परिजनों को शॉल और तिरंगा भेंटकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि डुमरांव अनुमंडल के वीर सपूतों ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई थी। 1942 में डुमरांव थाना पर भारतीय तिरंगा फहराने के दौरान अंग्रेज पुलिस की गोलीबारी में कई नौजवान शहीद हो गए। इनमें कपिल मुनि कहार, गोपाल जी कमकर, रामदास सोनार और रामदास लोहार प्रमुख थे। इसके अलावा कोरान सराय, आथर और नावाडेरा क्षेत्र के कई युवाओं ने भी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते डीएम डॉ विद्या नंद सिंह

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इन अमर वीरों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. अजित सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here