बक्सर खबर। अपने ही घर में किसी की पीटकर निर्मम हत्या कर दी जाए। यह किसी कलंक से कम नहीं है। सिमरी प्रखंड के ग्राम आदर्श नगर में रविवार की रात ऐसा ही हुआ। लखमुनिया देवी (40) की हत्या कर दी गई। इसकी भनक सोमवार की सुबह तिलकर राय ओपी को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने जांच में पाया कि महिला को बेरहमी से पीटा गया है। झोपड़ी नुमा कमरे में जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे। जो चिख-चिख कर हत्या की गवाही दे रहे थे।
ग्रामीणों के अनुसार वह नथुनी पासवान की पत्नी थी। घटना की रात वह अपने बच्चों के साथ झोपड़ी में थी। उसका पति गैर प्रदेश में रहकर नौकरी करता है। पुलिस इस सिलसिले में मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है। किसने हत्या कि, क्योंकि घटना स्थल तो घर ही है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।


































































































