बक्सर खबर। किला मैदान में चल रहे जूनियर लीग मैच के तीसरे दिन महर्षि विश्वामित्र क्लब और न्यू यंग क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू यंग ने 109 रन बनाए। पूरी टीम 192 ओवर तक आउट हो गई। इसमें सत्या ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी कर रहे धीरज ने 3, पियुष और राज ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि क्लब की टीम ने 285 ओवर तक मैच खेला। सात विकेट पर इस टीम ने 117 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस टीम के अमितेष ने 25 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान नंदन ने 20 व विश्वास ने 15 तथा धीरज ने 14 रनों का सहयोग किया। न्यू यंग के गेंदबाज अमित ने 4, दीपक ने 2 एवं जितेन्द्र ने 1 विकेट लिया। एंपायर का कार्य निरंजन और धर्मेन्द्र पांडेय ने किया। सूचना यह भी है कि 6 तारीख से लगी मैच कुछ समय के लिए रोका जा रहा है। क्योंकि किला में फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता होनी है। उन लोगों के आग्रह पर ऐसा किया जा रहा है।





























































































