‌‌‌ भगवान राम का नहीं बना बक्सर में निवास, उल्टे हो गई प्राथमिकी

0
320

-साइबर थाने में दर्ज हुई है सीओ के आवेदन पर शिकायत
बक्सर खबर। भगवान राम का बक्सर से पुराना नाता है। एक बार फिर वे यहां बसने की योजना बना रहे हैं। यह बात आपको अटपटी लग सकती है। लेकिन, जब आपको यह पता चलेगा। उन्होंने अपना निवास प्रमाणपत्र बनवाने का आवेदन नावानगर प्रखंड कार्यालय में दिया है। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन माध्यम का सहारा लिया। जब आवेदन अंचल अधिकारी के समक्ष पहुंचा तो उनका माथा ठनका। आवेदन पर गौर किया गया तो पता चला। आवेदक श्री राम कुमार, पिता दशरथ सिंह, माता कौशल्या देवी और तस्वीर की जगह भगवान श्रीराम की फोटो लगी थी। आवेदक ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था। जिसका उल्लेख हम यहां कर रहे हैं।

9430015587, इस पर जब संपर्क किया गया तो पता चला यह नावानगर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमीरपुर, थाना वासुदेव के किसी व्यक्ति के पास है। प्रशासन ने यह तय किया। ऐसा करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज होनी चाहिए। क्योंकि कुछ दिनों पहले इसी तरह के आवेदन पर पटना में किसी कुत्ते का निवास पत्र बन गया था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। कर्मचारियों पर गाज भी गिरी। जिन्होंने निवास प्रमाणपत्र निर्गत करने की अनुशंसा की थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ नावानगर ने साइबर थाने में उक्त नंबर को आधार बनाकर फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। अब देखना है, साइबर थाना इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। वैसे शिकायत दर्ज हुए दो-तीन दिन गुजर चुके हैं। पुलिस क्या अपडेट देती है, यह जानकारी हम जल्द ही आप पाठकों को उपलब्ध कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here