कश्मीर हमले के खिलाफ लोगों में उबाल, शहीदों को कैंडल मार्च से दी श्रद्धांजलि

0
21

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन और साबित खिदमत फाउंडेशन ने जताया आक्रोश                  बक्सर खबर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बक्सर के मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय और साबित खिदमत फाउंडेशन के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला और आतंकवाद के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया। सभी ने शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत कायर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगा। बिहार प्रदेश मानवाधिकार संगठन के सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि सरकार को आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी कश्मीर में घुसपैठ कर रहे हैं, उन्हें बेनकाब करना सरकार का कर्तव्य है और इस दिशा में काम हो रहा है।

डॉ. आलम ने भावुक होते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में मानवाधिकार संगठन और साबित खिदमत फाउंडेशन का हर सदस्य उन परिवारों के साथ खड़ा है, जो इस हमले में घायल या प्रभावित हुए हैं। भगवान से प्रार्थना की गई कि उन्हें आने वाले समय में और भी मजबूती मिले। इस मौके पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे, जिनमें अरुण कुमार, रौशन सिंह, जहानारा, सोनम कुमारी, राधेश्याम, अंजलि, इम्तियाज अंसारी, इंदु कुमारी, राजिया, मंजू देवी सहित कई लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here