इंस्पायर अवॉर्ड मानक के तहत नवाचार को मिलेगा बढ़ावा, शिक्षकों की बनेगी अहम भूमिका बक्सर खबर। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिले के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के नवाचार और नई सोच को दोगुनी भागीदारी दिलाने के लिए शिक्षा विभाग कमर कस चुका है। विज्ञान शिक्षक, प्रधानाध्यापक और अन्य सहयोगी शिक्षक मिलकर विद्यालय, प्रखंड और जिले का नाम रोशन करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। जिला समग्र शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी मो. शारिक अशरफ ने बताया कि इस बार प्रयास है कि विगत वर्ष की तुलना में दोगुने विद्यार्थी इस योजना से जुड़ें और अपने नवाचार विचार ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराएं।
पिछले साल जिले से राज्य स्तर पर 69 विद्यार्थियों को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि बैंक के माध्यम से मिली थी। इस बार यह संख्या और बढ़ाई जाए, इसके लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और विद्यालय मिलकर रणनीति बना रहे हैं। संभाग प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने शिक्षकों से अपील की है कि वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए बच्चों को प्रेरित करें और उनकी प्रतिभा को मंच तक पहुंचाएं। शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने कहा कि “हमारे जिले के बच्चों में बहुत संभावनाएं छिपी हैं। जरूरत है तो बस सही मार्गदर्शन की। विद्यालय परिवार मिलकर यह जिम्मेदारी निभाएगा और बच्चों के नवाचार को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेगा।”

प्रचार-प्रसार के लिए बनाई गई समिति में कई शिक्षकों को शामिल किया गया है, जिनमें डॉ. मनीष कुमार शशि, प्रमोद चौबे, ब्रजेश राय, धनंजय मिश्रा, शिल्पम, विकास कुमार, सोनू कुमार वर्मा, अनीता यादव आदि प्रमुख हैं। ये शिक्षक विद्यालय में रहते हुए खाली समय में अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित करेंगे। जिला स्तरीय प्रचार समिति अपने-अपने प्रखंडों के विद्यालयों से जुड़कर नन्हे वैज्ञानिकों की खोज में मदद करेगी। इस मुहिम का मकसद है कि हर स्कूल से प्रतिभावान बच्चे सामने आएं।