केदार मंदिर में टेका मत्था, दशाश्वमेध से असी घाट तक नौका विहार का लिया आनंद बक्सर खबर। शहर के इटाढ़ी रेलवे गुमटी के समीप स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल के छात्रों का एक दल शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण पर काशी के लिए रवाना हुआ। हर-हर महादेव और बम-बम काशी के जयघोष के बीच विद्यालय के निर्देशक प्रकाश पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को विदा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या निशा राय सहित 34 छात्र-छात्राएं भ्रमण दल में शामिल थे। काशी पहुंचकर बच्चों ने गंगा घाटों का अवलोकन किया। 84 घाटों में से प्रमुख दशाश्वमेध घाट, नमो घाट, मणिकर्णिका घाट और असी घाट का दर्शन कराया गया। घाटों की पौराणिकता और सांस्कृतिक महत्त्व ने बच्चों में खासा उत्साह भर दिया। भ्रमण के दौरान हर-हर महादेव के नारे से पूरा शैक्षणिक जत्था ऊर्जावान नजर आया।
वाराणसी में उपनिदेशक अमित पाण्डेय ने घाट पर बच्चों और शिक्षकों का पुष्पों से स्वागत किया। घाटों का भ्रमण करते हुए केदार मंदिर के दर्शन भी कराए गए। असी घाट पर बच्चों ने नाव विहार का आनंद लिया, वहीं नाव पर ही भोजन की उत्तम व्यवस्था रही, जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया। सायंकाल नमो घाट पर बनारस–तमिल संस्कृति मेले का आनंद लिया गया। बच्चों ने वाटर गेम्स और स्काई टॉवर जैसे आकर्षणों का भरपूर आनंद उठाया। विविध व्यंजनों का स्वाद प्रधानाचार्या, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने साथ मिलकर लिया। बच्चों की मांग पर दिन दयाल पार्क का भी भ्रमण कराया गया।

विद्यालय निदेशक प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ बच्चों को धर्म और सनातन से जोड़ना भी जरूरी है। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के दर्शन से बच्चों में संस्कार विकसित होते हैं। जब धर्म शिक्षा और आधुनिक शिक्षा का समावेश होगा, तभी बेहतर समाज का निर्माण संभव है। अंत में बच्चों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ बक्सर के लिए रवाना हुए।
































































































