सती घाट पर लगाया गया सेवार्थ कैम्प, व्रतियों को जल, दूध और दातून की मिली सुविधा बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर नगर के सती घाट पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी के नेतृत्व में रजिस्ट्री कार्यालय के पास एक सेवार्थ कैम्प लगाया गया। इस दौरान छठव्रतियों के बीच पहले दिन शाम को जल और आम का पल्लव वितरित किया गया। वहीं, अगली सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देने आने वाले व्रतियों के लिए दूध, दातून और चाय की व्यवस्था की गई थी।
अनुराग राज त्रिवेदी ने बताया कि छठ व्रत बिहारियों की पहचान है, यह पर्व न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में बिहारियों के प्रकृति प्रेम और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है। हमारा यह छोटा-सा प्रयास पिछले नौ सालों से लगातार छठी मैया की कृपा से जारी है। इस सेवा शिविर में विशाल खरवार, निक्कू पटेल, सुजीत कुमार, मिंटू पांडे, आनंद कुमार, अश्वनी राय, संजय शाह और राधे कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।


































































































