शटर तोड़कर 15 लाख के गहने ले उड़े चोर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात बक्सर खबर। कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में चोरों ने एक आभूषण दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के गहने चोरी कर लिए। घटना रविवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे की बताई जा रही है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़ने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि उनकी पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इटाढ़ी निवासी धीरज कुमार सोनी मठिला गांव में ‘आरोही ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान चलाते हैं। रोज की तरह रविवार की रात दुकान बंद कर वे घर लौट गए थे। सोमवार की सुबह कटरा मालिक ने फोन कर शटर का ताला टूटा होने की जानकारी दी। सूचना पर जब दूकानदार मौके पर पहुंचे तो देखा कि शटर का लॉक टूटा पड़ा है। दुकान खोलकर देखा तो गोदरेज में रखे करीब 15 लाख के गहने गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही कोरान सराय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
सूत्रों ने बताया, सोमवार की सुबह जब लोगों को इस बारे में पता चला तो वहां भीड़ जमा हो गई। दिन में एसपी शुभम आर्य भी मौके पर जांच के लिए आए थे। लेकिन, फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक नजर आया है। लेकिन, उसने शर्ट खोलकर अपना चेहरा ढक लिया है। इस वजह से चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। बावजूद इसके पुलिस पूरे मामले ही गहन जांच कर रही है।