सीतामढ़ी में जानकी धाम की आधारशिला से पहले शहर में गूंजे जय श्रीराम

0
64

पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ भव्य पूजन-उत्सव, राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा जानकी मंदिर                                   बक्सर खबर। सीतामढ़ी में माता जानकी की प्राकट्य स्थली पर बनने जा रहे भव्य जानकी धाम मंदिर की आधारशिला से एक दिन पहले, शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में विशेष पूजन-उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष पूर्वी ज्वाला सैनी ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता हिमांशु चतुर्वेदी के संयोजन में, बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालु एकत्र हुए और मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, श्रीराम-जानकी स्तुति और हनुमान चालीसा के पाठ से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

हिमांशु चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में भी 57 एकड़ भूमि पर एक विशाल और दिव्य जानकी धाम परिसर का निर्माण प्रस्तावित है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से इस परियोजना के तहत जानकी मंदिर का पुनर्विकास, तीर्थयात्रा गलियारा, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, नया परिक्रमा पथ, कैफेटेरिया, कियोस्क, और बच्चों के लिए खेल का मैदान जैसे कई आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में उत्कृष्ट मकराना पत्थर का प्रयोग होगा।‌ इस भव्य मंदिर के निर्माण से विदेशी पर्यटक आकर्षित होंगे, जिससे विदेशी मुद्रा, स्थानीय रोजगार, और व्यापार को बल मिलेगा। सरकार को कर राजस्व में भी वृद्धि होगी, जिसका प्रयोग सार्वजनिक सेवाओं और विकास परियोजनाओं में किया जाएगा। यह मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं बल्कि आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विकास का केंद्र बनेगा।

पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित हवन-पूजन में शामिल एनडीए कार्यकर्ता

पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में “जय श्रीराम”, “जय श्री सीताराम”, “जय हनुमान” जैसे उद्घोषों से वातावरण आध्यात्मिक और ऊर्जावान बना रहा। पूजन विधि पंडित छविनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम में पुजारी राजेश पांडेय, लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जदयू के प्रेम मिश्रा, नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, धनंजय त्रिगुण, लक्ष्मण शर्मा, मनोज पांडेय, राजेश सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि माता जानकी की इस धरती पर भव्य मंदिर का निर्माण हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here