बक्सर खबर। महान सन्यासी संत जीयर स्वामी जी (बक्सर, बिहार, भारत) ने वैष्ण भक्तों को संदेश दिया है। उन्होंने आज शुक्रवार को सलाह एवं सुझाव देते हुए कहा जो भगवत प्रेमी मेरे प्रवचन, आरती एवं मध्यान काल में शामिल होते रहें हैं। वे 21 एवं 22/03/2020 तक अर्थात 48 घंटे सभी पूर्व के रिकॉर्डिंग, आरती को सुनते हुए अपनी भक्ति दिनचर्या को पूर्ण करें।
उन्होंने पूछने पर कहा इन दो दिनों तक आना उपयुक्त नहीं है। क्योंकि राष्ट्र हित, देशहित, समाजहित, जीवनहित में यह पहल आवश्यक एवं मंगलकारी है। वर्तमान में यह जैविक संक्रमण पर नियंत्रण को घ्यान में रखते हुए तय किया गया है। अर्थात इन तिथियों को स्वामी जी किसी से मिलेंगे नहीं। स्वामी जी एक दिन पहले ही जिले के नावानगर प्रखंड अंतर्गत चकौड़ा गांव पहुंचे हैं।



































































































