बेटियों की शादी की चिंता होगी दूर, गृहस्थी का सामान और पूरी व्यवस्था होगी नि:शुल्क बक्सर खबर। शहर के युवा और चर्चित समाजसेवी तथा बक्सर विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी ओम जी यादव ने समाज के जरूरतमंद परिवारों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए 26 मई को ऐतिहासिक किला मैदान में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया है। इस आयोजन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपनी बेटियों का विवाह पूरी तरह निशुल्क और सम्मानजनक तरीके से कर सकेंगे। ओम जी यादव ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह में समाज और क्षेत्र के जरूरतमंद परिवार शामिल हो सकते हैं। आयोजन समिति की ओर से विवाह में शामिल होने वाले वर और वधू पक्ष के ठहरने, खाने-पीने और सभी वैवाहिक कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही कन्या की विदाई के समय दान और गिफ्ट की भी विशेष व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी।
समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए पूरे किला मैदान को आकर्षक झालर लाइट, टेंट, सोफा और भव्य विवाह मंडप के रूप में सजाया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप गृहस्थी का पूरा सामान दिया जाएगा। आयोजकों का उद्देश्य है कि नवविवाहित जोड़े बिना किसी आर्थिक चिंता के अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें। इस सामूहिक विवाह समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए एक फरवरी को स्थानीय अंबेडकर चौक स्थित श्याम वाटिका मैरिज हॉल में एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में आयोजन समिति के संरक्षक सह भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय मानसिंहका, समाजसेवी सिकंदर यादव, अरुण यादव, रवि वर्मा, शिवजी चौधरी, तूफानी यादव, ज्योति पटेल, गुड्डू आजाद सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। ओम जी यादव ने जरूरतमंद परिवारों से अपील की है कि वे अपनी बेटी की शादी इस सामूहिक विवाह समारोह में निशुल्क कराने के लिए समय रहते रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 09576480011 पर संपर्क किया जा सकता है।






























































































