-चालीस प्रतिशत तक की मिल रही छूट, फाइनेंस की भी सुविधा
बक्सर खबर। एयर कंडीशनर का ऑफ सीजन प्रारंभ हो गया है। क्योंकि दुर्गा पूजा आने के सात जाड़ा दस्तक देगा। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रमुख विक्रेता इंद्रलोक वाडी पुस्तकालय रोड ने कई तरह के ऑफर लांच किए हैं। लेकिन, फिलहाल हम बात कर रहे हैं एयर कंडीशन की। इसके संचालक ने बक्सर खबर को बताया कि हमारे यहां
वोल्टास, कैरियर, लॉयड, इाइकिन आदि के एसी उपलब्ध हैं। कुछ एयर कंडीशनर ऐसे भी हैं, जिन्हें लगाने के बाद घर में हीटर लगाने की समस्या समाप्त हो जाएगी। साथ ही बगैर डाउन पेमेंट के फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक हमारे स्टोर से संपर्क कर सकते हैं। हमारा पता है, पुस्तकालय रोड, अलका सिनेमा के नजदीक, पीपी रोड, बक्सर। विशेष जानकारी इन नंबर पर फोन कर प्राप्त कर सकते हैं।
Mo-9430863783,9708085585,9122120072 (विज्ञापन हित की खबर)































































































