‌‌‌श्रम विभाग के संयुक्त भवन और नियोजन मेले का हुआ उद्घाटन

0
212

बक्सर खबर। आई टी आई कालेज चरित्रवन के परिसर में बनकर तैयार हुए श्रम विभाग के संयुक्त भवन का आज उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सह दो दिवसीय नियोजन मेले का संयुक्त रुप से शुभारंभ अश्विनी चौबे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री व श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को इनके द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया।

समारोह के दौरान कुछ युवाओं को नौकरी का नियोजन पत्र दिया गया। जो निजी विद्यालयों में काम करेंगे। साथ ही आई टी आई परिसर में पौधे भी लगाए गए। नियोजन मेला रविवार को भी चलेगा। इस दौरान श्रम विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, श्रम अधीक्षक व निरीक्षक समेत बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here