प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए दोपहर बाद एनएच पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

0
1648

-अपराह्न एक बजे के बाद ज्योति चौक के आगे नहीं होगी बड़े वाहनों को जाने की अनुमति
बक्सर खबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 25 मई को संभावित है। वे अहिरौली के पास चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिसका संभावित समय अपराह्न तीन बजे का है। हालांकि कार्यक्रम दोपहर एक बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहनों के आवागमन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि, दोपहर एक बजे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया जाएगा।

यह आदेश गंगा सेतु गोलंबर से लेकर प्रतापसागर तक प्रभावी होगी। वहीं इटाढ़ी रोड से आने वाले वाहनों को भी ज्योति चौक से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। जो छोटे वाहन सभा स्थल पर जाएंगे। वे कार्यक्रम स्थल के पास बने वाहन पड़ाव क्षेत्र में ही खड़े होंगे। मुख्य मार्ग पर प्रशासनिक व आपात सेवा से जुड़े वाहन ही 500 मीटर के दायरे में खड़े होंगे। यह जानकारी सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here