डाक विभाग में पीएलआई-आरपीएलआई के डायरेक्ट एजेंट की भर्ती बक्सर खबर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं और गृहणियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग, बक्सर डिवीजन की ओर से डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में डायरेक्ट एजेंट बनने का शानदार अवसर उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक कुमारी सरिता ने बताया कि इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डायरेक्ट एजेंट के चयन के लिए साक्षात्कार शहर के थाना रोड स्थित मुख्य डाकघर में 28 नवंबर, 19 दिसंबर, 16 जनवरी, 13 फरवरी और 6 मार्च को लिया जाएगा।
इन सभी तिथियों पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्र: 18 से 50 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक, संपर्क एवं संवाद कौशल अच्छा हो, समाज में बेहतर जनसंपर्क होना लाभदायक होगी। भारतीय डाक विभाग, बक्सर डिवीजन ने युवाओं–महिलाओं सहित सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तारीख को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ मुख्य डाकघर पहुंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।


































































































