तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर

0
74

चालक केबिन में बुरी तरह फंसा, कमर और पैरों में गंभीर चोट                                                                        बक्सर खबर। नेशनल हाइवे-922 पर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अहिरौली गांव के पास उस वक्त हुआ जब आरा की ओर से बालू लदा ट्रक उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जिला मुख्यालय की ओर से आ रहा एक दूसरा बालू लदा ट्रक तेज रफ्तार में पीछे से आकर खड़े ट्रक में घुस गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अंधेरे में खड़े ट्रक की पहचान नहीं हो सकी, जिससे पीछे से आ रहे ट्रक के चालक को ब्रेक मारने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर के बाद अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया गया। चालक को निकालने के लिए एक दूसरे ट्रक से रस्सियों की मदद ली गई और काफी मेहनत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। घायल चालक को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि उसे कमर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here