मगध एक्सप्रेस में छुपी शराब बरामद

0
491

बक्सर स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने की छापेमारी                                                      बक्सर खबर। रविवार को रेलवे सुरक्षा बल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मगध एक्सप्रेस के एक कोच से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। यह कार्रवाई वरीय अधिकारी के निर्देश पर, निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने गाड़ी संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस के B-3 कोच में छापेमारी की। यह शराब शौचालय के पास 7 झोला व बैगों में छुपाकर रखी गई थी।

बरामद शराब में 18 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की 350 एम एल, 16 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 एम एल, और 30 कैन गॉडफादर बियर 500 एम एल शामिल हैं। कुल मिलाकर 33.750 लीटर शराब पकड़ी गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 21,080 रुपए बताई जा रही है। आरपीएफ अधिकारियों ने साफ किया है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्टेशन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here