-विश्वकर्मा पूजा को होगा उद्घाटन, मुफ्त मिलेंगे कई सामान
बक्सर खबर। बक्सर शहर में हीरो बाइक का नया शोरूम खुलने को तैयार है। इसके उद्घाटन की तिथि ऐसी है। जिसे हर कोई याद रखेगा। इस माह की 17 तारीख को विश्वकर्मा पूजा पड़ रही है। उसी तिथि को इसका उद्घाटन होगा। स्टेशन रोड में महाराजा पेट्रोल पंप के समीप खुल रहे नए शोरूम का नाम माखन भोग हीरो है। लेकिन, यहां लोगों के लाभ वाली खबर यह है कि उद्घाटन के उपलक्ष में नया शोरूम बड़ी छूट दे रहा है। संचालकों द्वारा पोस्टर का अवलोकन आप यहां कर सकते हैं। जिसमें बताया गया है यह ऑफर 2 सितंबर से लेकर 30 तक चलेगा।

क्या-क्या मिलेगा मुफ्त
बक्सर खबर। माखन भोग हीरो के प्रदीप पहवा के अनुसार नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को हेलमेट, बाइक की डिक्की, लेग गार्ड और भी कुछ उपहार मिलेंगे। जिसका उपयोग ग्राहक अपनी बाइक में करते हैं। जैसे सीट कवर आदि। लेकिन, इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको शोरूम पहुंचने पर बेहतर ढंग से मिलेगी। लोग चाहें तो अपने बुकिंग भी करा सकते हैं। वह भी महज 501 रुपये के सगुन पर। (विज्ञापन हित की खबर)































































































