हरियाणा से बिहार हो रही शराब तस्करी पर उत्पाद विभाग ने लगाई लगाम 

0
229

मॉडिफाइड ट्रक में लकड़ी के बुरादे और बोरियों के बीच छिपाई गई थी 299 पेटी शराब                                      बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह सेतु पर बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी का बड़ा खेल उजागर किया। हरियाणा नंबर का एक ट्रक यूके 04 सीसी1822 स्कैनर जांच के बाद पास होकर आगे बढ़ गया था, लेकिन मौजूद पुलिस कर्मियों को गाड़ी पर शक हुआ। जब ट्रक को रोका गया और सघन जांच की गई, तो सभी दंग रह गए, ट्रक पूरी तरह शराब से लदा हुआ था। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि यह ट्रक विशेष रूप से शराब तस्करी के लिए मॉडिफाई किया गया था। ट्रक के चारों ओर नीचे से ऊपर तक लगभग दो फीट की जगह में लकड़ी का बुरादा और बोरिया भरकर ऊपर से सामान्य माल जैसा दिखाया गया था। लेकिन बीच के हिस्से में 299 पेटी हरियाणा निर्मित आईबी और आरएस ब्रांड की शराब छिपाई गई थी, जिसकी कुल मात्रा करीब 2655 लीटर बताई गई।

गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान अजीत सिंह 37 वर्ष पिता सूरजभान सिंह, निवासी गांव बरसी तहसील, भिवानी, हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ट्रक हरियाणा से चलकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार की सीमा में दाखिल हुआ था। शराब की डिलीवरी पटना में देनी थी। जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि चालक की बात शराब माफियाओं से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए होती थी ताकि कॉल ट्रेस न हो सके। फिलहाल, ट्रक और शराब दोनों को जब्त कर लिया गया है और चालक को उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने समय रहते कार्रवाई कर बिहार में बड़ी मात्रा में शराब की खेप घुसने से रोक दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here