शादी में हर्ष फायरिंग से गई शिक्षक की जान

0
1315

जयमाल के वक्त चली गोली, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी                                                      बक्सर खबर। शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार रात एक शादी समारोह खुशी से मातम में बदल गया, जब जयमाल कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में बक्सर निवासी शिक्षक नंदन कुमार सिंह 50 वर्ष की मौत हो गई। रिश्तेदारी में शामिल होने पहुंचे नंदन को अचानक चली गोली सीधे सीने में लगी। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक नंदन कुमार सिंह जिले के चिलहर गांव के निवासी थे और वर्तमान में बिशनपुरा मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। शहर के पांडेय पट्टी में अपने परिवार के साथ रहते थे। दो बच्चों के पिता नंदन की मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा है।

परिजनों ने बताया कि जयमाल के दौरान मंच के सामने कुछ युवक पिस्तौल और अन्य हथियारों से लगातार फायरिंग कर रहे थे। मृतक के भाई चंदन कुमार गौतम ने अविनाश, अभिरंजन, रोहित समेत चार युवकों के नाम लिए, जिन्हें हथियार लहराते और फायरिंग करते देखा गया था। सूचना मिलते ही शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से पिस्तौल भी बरामद की गई है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here