सातवीं-आठवीं के बच्चों की सामाजिक विज्ञान और सातवीं की गणित की परीक्षा में बदलाव बक्सर खबर। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्यभर के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। अब कक्षा VII और VIII के सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा VII के गणित की परीक्षा की तिथि और पाली में संशोधन किया गया है। 16 सितम्बर दूसरी पाली में कक्षा VII और VIII का सामाजिक विज्ञान और 17 सितम्बर को पहली पाली में कक्षा VII का गणित।
इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को चार पन्ने, कॉपी अपने साथ लाने होंगे। वे चाहें तो अपनी नियमित कॉपी का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने बताया कि 28 जुलाई और 14 अगस्त को जारी किए गए निर्देशों में बाकी सभी व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी। सिर्फ इन विषयों के लिए बदलाव किया गया है। कक्षा VII और VIII के सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा VII के गणित के प्रश्न पत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल से उपलब्ध कराए जाएंगे।


































































































