बक्सर खबर। बैंकों में एकबार फिर उच्चके सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को चौसा एसबीआई शाखा में पवनी के यजराम साह के साथ ऐसा हुआ। दोपहर ढाई बजे के लगभग उन्होंने 60 हजार रुपये की निकासी की। रुपये को झोले में डाला और पासबुक अपडेट कराने लगे। इसी बीच उच्चके ने उनका झोला हाथ से छीन लिया और फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस वहां पहुंची। जांच के लिए बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। ऐसा करने वाले युवक का चेहरा उसमें नजर आया। पुलिस उसकी पहचान में जुटी है। फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।




































































































