-टूटी पड़ी है दीवार, प्रबंधन लाचार, फंड भी ले गई सरकार
बक्सर खबर। मल्टी परपस हाई स्कूल। शहर की शान ही नहीं नाम के अनुरुप सबके काम आने वाला उच्च विद्यालय है। यहां खेल का अभ्यास करने वाले छात्र से लेकर टहलने वाले लोग भी सुबह-शाम आया करते हैं। इन दिनों यह आवारा पशुओं की पनाहगाह भी बन गया है। क्योंकि रामरेखा घाट मुख्य पथ से लगी इसकी दीवार गिर गई है। जहां से पशु इसके मैदान में प्रवेश कर जा रहे हैं। गंदगी फैलाने वाले सुअर भी।
मैदान में लगी घास नष्ट हो रही है। जगह-जगह गंदगी भी। इस मैदान का उपयोग अनेक लोग करते हैं। लेकिन, अव्यवस्था पर ध्यान देने वाला कोई नहीं। स्कूल के पास अपनी विकास निधि भी है। लेकिन, उस निधि पर फिलहाल सरकार की नजर है। सूचना के अनुसार सभी विद्यालयों के खाते में पड़ी विकास राशि सरकार पिछले माह ही वापस करा चुकी है। नतीजा खेल मैदान की चाहरदीवारी कब बनेगी। यह कोई नहीं बता सकता।































































































