-गर्भवती महिलाओं को दिया पोषाहार
बक्सर खबर। सरकार ने गांवों में छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोल दिया है। ऐसे ही दो केन्द्रों का उद्घाटन उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर ने आज शुक्रवार को किया। सरकारी दस्तावेज के अनुसार इन्हें मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का नाम दिया गया है। लेकिन, यह देखने में पूरी तरह प्ले स्कूल की तरह है। बक्सर के ठोरा गांव में केन्द्र संख्या 94 एवं चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर गांव के केन्द्र संख्या 58 को फिलहाल यह स्वरुप प्रदान किया गया है।
यहां कार्यक्रम आयोजित हुए। दोनों जगह पांच-पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। जिसे पोष्टिक पखवारा के तहत प्रमोट किया जा रहा है। सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत छोटे बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा ही नहीं दी जाती। उनकी माताओं के पोषण पर ध्यान भी दिया जाता है। जिससे आने वाली संतान का सही विकास हो। अगर इनमें कमियां हैं तो उसके लिए हम सरकार से कहीं ज्यादा इसकी जिम्मेवारी संभालने वाले लोग व आम जन हैं। जो गांव में इस तरह के चलने वाले कार्यक्रमों की उचित देखभाल नहीं करते।































































































