सोमवार को सरकारी अस्पतालों में ठप रहेगी ओपीडी, काले बिल्ले लगाकर विरोध में उतरे डॉक्टर

0
630

इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी बहाल, मांगें नहीं मानी गईं तो होगा बड़ा आंदोलन                                                         बक्सर खबर। सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सोमवार को ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रहेगी। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग और हालिया घटना के विरोध में यह कदम उठाने का निर्णय लिया है। शनिवार को अस्पताल परिसर में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। विरोध स्वरूप सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया और रोष जताया। भासा के सचिव डॉ. संजय कुमार ने बताया कि बीते दिनों इलाज के दौरान बिट्ठलपुर, बरूना गांव की एक बच्ची की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों और स्थानीय भीड़ ने सदर अस्पताल में हंगामा किया, जिससे कार्य में बाधा पहुंची और भय का माहौल बना। इस दौरान चिकित्सकों व स्टाफ पर एफआईआर भी दर्ज की गई, जिससे स्वास्थ्यकर्मी आहत हैं।

डॉक्टरों की प्रमुख मांगें: अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बच्ची की मौत के बाद डॉक्टरों व स्टाफ पर की गई एफआईआर निरस्त की जाए। अस्पताल में हंगामा करने वालों पर उचित कार्रवाई हो। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया जाएगा, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत चालू रहेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के अंदर मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, सदर एसडीएम और डुमरांव एसडीओ को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here