हर टोला-हर परिवार-हर सेवा थीम पर 22 योजनाओं की दी गई जानकारी बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत स्थित महुआरी टोला में शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री जनक राम की उपस्थिति में “डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान” के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय के साथ विकास सुनिश्चित करना रहा।
शिविर में राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विद्यालय नामांकन, आंगनबाड़ी से जोड़ना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कौशल विकास प्रशिक्षण, ई-श्रम कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि पर्चा, पेंशन योजना, हर घर नल-जल योजना, पक्की गली-नाली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, जन-धन व बीमा योजनाएं, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, शौचालय निर्माण जैसी 22 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में मंत्री जनक राम द्वारा 47 लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमें 16 को जॉब कार्ड, 10 को आयुष्मान कार्ड, 13 को राशन कार्ड, 5 को जन्म प्रमाण पत्र, 2 को पेंशन तथा 1 को वास भूमि पर्चा दिया गया। साथ ही नल-जल योजना की भी घोषणा की गई।

इसके बाद समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंत्री जनक राम एवं जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में जिले के सभी विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मंत्री महोदय ने 23 मई को शहर के 11 नं. लख स्थित डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास का निरीक्षण कर छात्रावास संचालन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ महेन्द्र पाल, जिला व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा सभी विकास मित्र मौजूद रहे।