– बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बक्सर खबर। बाइक से बक्सर की तरफ आ रहे युवक को तीन अपराधियों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। घटना आज सोमवार पूर्वाह्न 11:15 बजे के लगभग 11 नंबर लक के पास हुई। यह इलाका मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा में आता है। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। यहां घायल को लेकर स्थानीय लोग पहुंचे हुए थे। लेकिन गोली सर में लगने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो जाने की बात चिकित्सकों ने स्पष्ट रूप से कह दी।
सूचना के अनुसार मृत युवक दुर्गेश सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष, पुत्र श्रीराम सिंह, ग्राम बैरिया थाना कोरानसराय के निवासी थे। अस्पताल में मिले सूत्रों के अनुसार सिकरौल नहर मार्ग पर स्थित बभनी गांव से बक्सर शहर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए 3 लोगों ने उन्हें अपना निशाना बनाया। हाला की अटकले ऐसी भी लगाई जा रही हैं कि वे बक्सर से अपने गांव बेरिया के तरफ जा रहे थे। घटना की वजह क्या है ? इसकी जांच जारी है। मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अमित कुमार भी मौके पर दौड़ लगाते देखे गए। लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर पुलिस को करारी चुनौती दी है।



































































































