बक्सर खबर। फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने वाली शिक्षिका के खिलाफ निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना के अनुसार मडियां मध्य विद्यालय में कार्यरत प्रतिमा कुमारी के खिलाफ रविवार को सोनवर्षा ओपी में मामला दर्ज किया गया। एफआईआर में कहा गया है कि शिक्षिका के मैट्रिक के प्रमाण पत्र में जो रौल नम्बर व रौल कोड है,
उसका सत्यापन बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा कराया गया। सत्यापन के दौरान उस रौल नम्बर का रिजल्ट फेल की सूची में है। जबकि शिक्षिका द्वारा मैट्रिक सेकेंड डिविजन से पास होने का सर्टिफिकेट लगा कर नौकरी कर रही थी। इस संबंध में सोनवर्षा ओपी प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने यह जानकारी मीडिया को दी।