– राज्य में दूसरा स्थान लाने वाले माखन भोग हीरों को मिला पुरस्कार
बक्सर खबर। हीरो की ग्लैमर एक्स बाइक इन दिनों युवाओं की पसंदीदा बाइक बनी हुई है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं। पिछले दस दिनों में माखन भोग हीरो ने सवा सौ से अधिक बाइक बेची है। इस वजह से उसे राज्य में दूसरा स्थान मिला है। कंपनी के अधिकारियों से इस सफलता पर यहां के शोरूम को पुरस्कार भी प्रदान किया है। कंपनी के अधिकारी यहां पहुंचे और शोरूम में प्रोपराइटर व सेल्स के कर्मियों के साथ मिलकर केक काट इसका जश्न मनाया।
इस बाइक में ऐसा क्या है, जिसे युवा विशेषकर पसंद कर रहे हैं? यह पूछने पर शोरूम के संचालक सौरभ कुमार ने बताया क्रूज कंट्रोल और शानदार माइलेज ने इस गाड़ी को लोकप्रिय बना दिया है। सवा सौ का आंकड़ा सिर्फ माखन भोग हीरो शोरूम का है। जिले के अन्य आउटलेट डीलरों की बात करें तो हमारी संख्या लगभग दो सौ के आस-पास पहुंच जाएगी। हमारे शोरूम को राज्य में इसके लिए दूसरा स्थान मिला है। कंपनी के जोनल सेल्स हेड हम सबों के मध्य आए और इस सफलता के लिए बधाई दी।

हीरो की ग्लैमर एक्स वही बाइक है। जिसकी लाचिंग किला मैदान में धूम-धाम से हुई थी। इसकी बिक्री बढ़ने का एक और कारण भी है। हाल के दिनों में सरकार द्वारा जीएसटी में की गई कटौती के कारण सात-आठ हजार की अतिरिक्त छूट भी लोगों को मिल रही है। इसका लाभ ग्राहक भी उठा रहे हैं और कारोबारी भी। आप भी इस बाइक की खरीद कर सकते हैं। क्योंकि त्योहार के मौसम में शोरूम वाले ग्राहकों को अतिरिक्त उपहार भी दे रहे हैं। (विज्ञापन हित की खबर)