जी हां… एसपी के कार्यालय से हुई चोरी

0
800

बक्सर खबर। सुरक्षा में चुक का चौंका देने वाला मामला बुधवार की शाम प्रकाश में आया। हुआ कुछ यूं कि डाक विभाग का डाकिया अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित एसपी के कार्यालय गया था। अंदर साहब भी मौजूद थे। डाकिया विद्यासागर डाक देने अंदर कार्यालय में चला गया। जिस टेबल पर संबंधित बाबू पत्र लेते हैं। उनको पत्र देकर वह दो मिनट के अंदर लौटा। लेकिन देखता है कि उसकी साइकिल चोरी हो गई है। बेचारा परेशान हो गया।

वजह सिर्फ साइकिल ही नहीं उसके सिंखचे में दबा डाक का पैकेट भी था। जिसमें कई लोगों के पत्र थे। वह विभाग को क्या जवाब देगा। उसने जब अपनी फरियाद बड़े साहब के सामने रखी तो वहां से नगर थाने को सूचना दी गई। साहब का आदेश था इस लिए उसकी प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज हो गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here