जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, माता-पिता का प्रसाद मुहिम का शुभारंभ बक्सर खबर। ग्राम सुधार समिति के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व उपमुख्य पार्षद स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा की 30वीं पुण्यतिथि मंगलवार को शहर के सोहनी पट्टी स्थित महिपाल पोखरा के समीप हनुमान मंदिर के सामने संस्था कार्यालय में श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रामेश्वर नाथ मंदिर के सचिव राम स्वरूप अग्रवाल ने की, जबकि मंच संचालन समिति के सचिव डॉ. दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ गुरु लाल ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही प्रत्येक शनिवार भर-पेट माता-पिता का प्रसाद मुहिम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें शुगर एवं बीपी की जांच भी की गई।
उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपने उद्गार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा जी का जीवन समाज सेवा, त्याग और समर्पण का आदर्श उदाहरण है, जो हम सभी के लिए सदैव अनुसरणीय रहेगा। उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को युग-युगांतर तक याद किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, डॉ. सुधीर कुमार सिन्हा, सतीश सिन्हा, सुजीत सिन्हा, अधिवक्ता सुरेश लाल, पंकज जी, नीलम श्रीवास्तव, सुनीता देवी, शशि लाल, विमल लाल, मनोज तिवारी, राम जी राय, विजय कुमार श्रीवास्तव, अजय पाठक, संतोष चौबे, आदर्श सिन्हा, राम जी लाल, अनुराग त्रिवेदी, सत्यराज सिन्हा, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, मुन्ना शर्मा, मिंटू पाण्डेय, रवि पांडे, अश्वनी राय, मोना श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य नागरिक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।






























































































