बक्सर खबर। ठंड के मौसम में मुफ्ती नया ऑफर लेकर आया है। दो कपड़ो की खरीद पर तीसरा मु्फ्त। यह स्कीम आज शनिवार से प्रारंभ हुई है और समिति समय के लिए है। शहर के श्री चन्द्र मंदिर के सामने स्थित शोरूम से ऑफर की जानकारी ली जा सकती है।
इसके संचालक ने पूछने पर बताया कि किसी भी रेंज के दो कपड़ों की खरीद पर तीसरा मु्फ्त प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि व्यवसायिक नियमों की बात करें तो ग्राहक अपनी पसंद से तीन कपड़े लेता है। उसमें से दो की कीमत अदा करनी होती है। तीसरे का मूल्य कुल एमाउंट से लेस कर दिया जाता है।

































































































