-योजना सिर्फ हॉफ बाजू की शर्ट व टी-शर्ट पर
बक्सर खबर। त्योहार से पहले कंपनिया एक से एक ऑफर लेकर आती हैं। युवाओं के लिए फैशनेबल परिधान बनाने वाले कंपनी मुफ्ती ने नया ऑफर लांच किया है। किसी भी टी -शर्ट अथवा हॉफ बाजू वाले शर्ट की खरीद पर दूसरा उसी तरह का कपड़ा मुफ्त मिलेगा। बताइए है न कमाल का ऑफर। एक की खरीद पर दूसरा मुफ्त।
लेकिन, इस ऑफर के साथ एक पेंच हैं। यह समिति समय के लिए है। पूछने पर इसके संचालकों ने कहा, कंपनी से जैसा मैसेज आएगा ग्राहकों को सूचित किया जाएगा। क्या इसके अलावा भी किसी तरह का ऑफर है? संचालक ने बताया जिंस पैंट व फूल शर्ट पर 40 प्रतिशत तक की छूट है। लेकिन, वह भी सिमित समय के लिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुफ्ती का शोरूम शहर के श्रीचन्द्र मंदिर के सामने, मुनीम चौक के समीप स्थित है। ( विज्ञापन हित की खबर )


































































































