हथियार और लूटा गया सामान बरामद, अपराधियों ने कबूला गुनाह बक्सर खबर। जिले की सिकरौल थाना क्षेत्र में हुए बैंक कर्मी लूटकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। दो महीने पहले 08 जुलाई को भदार नहर के पास एसबीआई कर्मी संजय कुमार से लूटपाट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम बनाई गई। टीम ने लगातार मानवीय व तकनीकी जानकारी इकट्ठा कर छापेमारी शुरू की। इसी दौरान तीन सितंबर को पुलिस ने तीन संदिग्धों को चोरी का मोबाइल बेचते हुए धर दबोचा। जब्त मोबाइल की जांच में साफ हो गया कि यह वही फोन है जो लूट के दौरान संजय कुमार से छीना गया था। पूछताछ में आरोपियों ने टैब को भदार पोखरा में फेंकने की बात कबूली। पुलिस ने तत्काल वहां से टैब भी बरामद कर लिया।
तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से जिंदा कारतूस मिले। सभी अपराधियों के पास से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया। हथियारों को लेकर कोई वैध कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी:1- चंदन कुमार, पिता- उपेन्द्र यादव 2- दीपक कुमार, पिता- देवेन्द्र यादव 3- रूपेश कुमार, पिता- शिवनारायण यादव तीनों निवासी- भदार, थाना सिकरौल 4. सोमनाथ कुमार, पिता- विरेन्द्र साह, निवासी- बरूहा, थाना बगेन गोला। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।