-बार-बार परेशान करते हैं दो युवक, वीडियो बनाने की धमकी
बक्सर खबर। दो युवक मिलकर एक किशोरी और उसकी बहन को परेशान कर रहे हैं। उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं और वीडियो भी बनाते हैं। रविवार को उन्होंने हद पार कर दी। जब शाम में जब दोनों बहनें शौच को जा रही थी तो उन्होंने उसे रास्ते में दबोच लिया। ऐसा करने वाले युवक दो थे। उन्होंने बहनों के साथ गलत हरकत शुरू कर दी।
लेकिन, उन लोगों ने शोर मचाया तो वे भाग खड़े हुए। इसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने थाने को दी। लेकिन, वहां किसी ने उनकी नहीं सुनी तो सोमवार को पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची। जहां उनके आवेदन को जांच के लिए अग्रसारित कर दिया है। ऐसा करने वाले युवकों का नाम संजय व सोनू ठाकुर है। कप्तान ने पीड़िता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।





























































































