बाल श्रम और बाल विवाह के खिलाफ सख्त अभियान शुरू

0
386

जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रभारी डीएम ने दिए कड़े निर्देश                                                           बक्सर खबर। जिले में बाल श्रम, बाल विवाह और इससे जुड़ी कुरीतियों के खिलाफ प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में प्रभारी जिलाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें इन मुद्दों पर ठोस रणनीति तैयार की गई। प्रभारी डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों पर गंभीरता से नजर रखी जाए। इस कुरीति के खिलाफ जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

जहां भी बाल श्रमिक कार्यरत पाए जाएंगे, वहां संबंधित प्रतिष्ठान के मालिकों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और उनके परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। जिले के सभी होटल, रेस्टोरेंट और ऐसे अन्य स्थलों पर सूचना चस्पा करने का आदेश दिया गया है, जिसमें यह साफ लिखा होगा कि अगर किसी जगह पर बाल श्रम पाया गया, तो नागरिक टोल फ्री नंबर 9471229133 या 6287894448 पर तुरंत सूचित करें।

श्रम अधीक्षक और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि रेस्क्यू किए गए बच्चों के परिवार से मिलकर उनकी स्थिति का आकलन करें और योग्य पाए जाने पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराएं। साथ ही एक सप्ताह के भीतर उनका बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया भी पूरी करें, ताकि सहायता राशि उनके खाते में सीधे भेजी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here