भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, किसानों की समस्याओं पर चर्चा बक्सर खबर। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने रविवार को बक्सर का दौरा किया। उन्होंने जिला अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड डुमरांव और ब्रहमपुर में आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद, मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने धान और गेहूं की खरीद, गोदाम निर्माण, मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र और प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्र जैसी योजनाओं का उल्लेख किया।
इसके बाद, मंत्री प्रेम कुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की। बैठक में किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने यूरिया और डीएपी की रेक बक्सर स्टेशन पर लगाने और धान और गेहूं की खरीद समय पर करने की मांग की। मंत्री ने कार्यकर्ताओं को समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।बैठक के बाद, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में निर्भय राय, विनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, पुनीत सिंह, इंदु देवी, संध्या पाण्डेय, प्रदीप दुबे, धनंजय राय, राजेश सिन्हा, विंध्याचल सिंह, जयप्रकाश राय, मनोज पांडेय, प्रमोद मिश्रा, अक्षय ओझा, धर्मेन्द्र पाण्डेय, उषा दुबे, भरत प्रधान, रमेश गुप्ता, श्रीमन्नारायण तिवारी, उमाशंकर राय और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।