जनता की सहायता के लिए मेगा प्रोजेक्ट”आनंद सेवा केंद्र” संचालित किया जाएगा बक्सर खबर। पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र ने शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित आभार मिलन समारोह में लोकसभा चुनाव में समर्थन देने वाले साथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कार्यक्रम की शुरुआत आनंद मिश्र, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, युवा उद्यमी प्रत्युष पुष्कर, पिताम्बर जी महाराज, मुखिया अजय राम एवं अभिषेक पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
आनंद मिश्र ने चुनावी समर्थन देने वाले साथियों को गमछा एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन सभी जमीनी कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए है जिन्होंने तन-मन-धन से उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि अब सही समय है जब ऊर्जा से भरे साथियों के साथ नई रणनीति बनाकर बेहतर बिहार के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा जाए। आनंद मिश्र ने वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हर तबके के लिए कार्य करने का संकल्प लिया और “एक टीम, एक सोच, एक दिशा – आगे बढ़ते रहना है” का नारा दिया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं के सवालों का आनंद मिश्र ने खुले दिल से जवाब दिया।

इस अवसर पर उन्होंने आनंद सेवा केंद्र खोलने की घोषणा किया, जो कि गांव स्तर पर एक सिंगल विंडो सुविधा है, जहां नागरिकों को दस्तावेज संबंधी समस्याओं, कानूनी सहायता, वित्तीय मदद, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया में सहयोग मिलेगा। आनंद सेवा केंद्र तब तक अपनी जिम्मेदारी निभाएगा जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, साथ ही सतत फॉलो-अप भी सुनिश्चित करेगा। इसका उद्देश्य गांवों में शासन व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाना है। कार्यक्रम में समिति के प्रमुख प्रशांत कुमार एवं विकास सिंह कुशवाहा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छोटे राय, अनिल राणा, वंशलोचन राम, अजय राय, अरविंद पांडेय, बद्रीनारायण दुबे, अवधेश पांडेय, गोविंद मिश्रा, नवीन राय, मनमन पांडेय, जनार्दन राय, प्रेम प्रकाश, विनय कुशवाहा, सुशील, विकास, ओम मिश्रा, शैलेश मिश्रा, रितेश, विनय, अंशुमान, दुर्गेश, प्रमोद, दिलीप, विकास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।