-शिक्षकों को दिया जा रहा है कम्प्यूटर का प्रशिक्षण, छात्रों की उपस्थिति भी बनेगी ऑनलाइन
बक्सर खबर। शिक्षा विभाग सभी स्कूलों को हाई टेक कर रहा है। फिलहाल दो-दो टैब सभी स्कूलों को प्रदान किए जा रहे हैं। वह चाहे प्राथमिक विद्यालय हो अथवा मध्य विद्यालय। पिछले एक सप्ताह से जिले में इसके वितरण का सिलसिला जारी है। इस छोटे से प्रयास के बाद विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि अब टैब के माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति एवं वीडियो काल के माध्यम से निगरानी भी हो सकेगी। हमारे चौसा के प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) चौसा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रधानाध्यापकों को टैबलेट सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि यह टैब सरकार की ई-शिक्षा कोष योजना के तहत उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से स्कूलों की दैनिक गतिविधियां जैसे छात्र-शिक्षक उपस्थिति, अवकाश, मध्याह्न भोजन योजना, शैक्षणिक प्रगति, छात्र नामांकन और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्टिंग ऑनलाइन होगी। श्री सिंह ने कहा कि इस तकनीकी पहल से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और कार्यदक्षता आएगी। अब विद्यालयों की निगरानी जिला और राज्य स्तर पर आसानी से की जा सकेगी। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी प्रशिक्षकों द्वारा टैबलेट संचालन और आवश्यक पोर्टल उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया। टैब पाकर प्रधानाध्यापक भी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि इससे कार्यभार कम होगा और समय की बचत भी होगी। डिजिटल प्रणाली से स्कूल संचालन में न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि योजनाओं का लाभ भी समय पर छात्रों तक पहुंच पाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अन्य कर्मियों के साथ-साथ कई स्कूलों के शिक्षक व प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।